काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, इमाम सहित 4 की मौत
काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, इमाम सहित 4 की मौत

काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, इमाम सहित 4 की मौत

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। अफ़ग़ानिस्तान के आन्तरिक मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि अमेरिका के साथ शांति वार्ता के बाद से तालीबान ने अफगानिस्तान पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. राजधानी काबुल के पश्चिम में स्थित शेरशाह सूरी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक बम धमाका हुआ .इस धमाके में इमाम सहित 4 लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई. इस धमाके में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इससे पहले भी 2 जून को काबुल के डाउन टाउन में भी एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था. अफगानिस्तान आंतरिक मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण काफी कम लोग ही नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे थे। इसलिए, इस विस्फोट की चपेट में कम लोग आए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा । सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक को मस्जिद के अंदर छिपा कर रखा गया था। इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। अफगानिस्तान में अबतक 23000 से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जबकि 1000 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. अफगानिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के चलते देश की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था बहुत ख़राब हो गई है. अफगानिस्तान में कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर तक नहीं है. देश में इस समय सिर्फ 400 ही वेंटिलेटर हैं जबकि वहां की आबादी तीन करोड़ 90 लाख है. हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी / मनीष-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in