मृतक जार्ज फ़्लोएड के भाई की शांति की अपील, कोई असर नहीं
मृतक जार्ज फ़्लोएड के भाई की शांति की अपील, कोई असर नहीं

मृतक जार्ज फ़्लोएड के भाई की शांति की अपील, कोई असर नहीं

लॉस एंजेल्स 02 जून (हिस): नस्लीय हिंसा में मृतक 46 वर्षीय अश्वेत जार्ज फ़्लोएड के भाई टोरेंस ने हिंसात्मक आंदोलन को लगाम दिए जाने और तत्काल शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हिंसात्मक आंदोलन की जगह और भी रास्ते हैं, जिन पर कार्रवाई की जा सकती है। विदित हो, शुक्रवार को मिनिया पोलिस में एक श्वेत पुलिस कर्मी ने अश्वेत नागरिक जार्ज फ़्लोएड की गर्दन अपने घुटने के बल से दबा थी, जिस से उसकी मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मृतक के घर वालों ने एक निष्पक्ष पोस्टमार्टम की माँग की थी। डाक्टर माइकल बाड़ेन ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि शरीर में गर्दन एक वह हिस्सा हैं, जहाँ साँस लेने की पाइप ही नहीं, ऐसी अनेक रक्त कोशिकाएँ होती हैं, जो मस्तिष्क को ख़ून पहुंचाती हैं। गर्दन के किसी भी हिस्से पर दबाव जानलेवा हो सकता है। इस संबंध में पुलिस को भरपूर ट्रेनिंग दिए जाने की ज़रूरत है, ताकि वह इस तरह की घटनाओं के प्रति सचेत रहें। न्यू यॉर्क में लूटपाट: इस अपील का आंदोलनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जैसे ही, साँझ ढलती है और अँधेरा होने लगता है, लूटमार करने वाले एक बड़े समूह में लोग कर्फ़्यू के बावजूद महँगे स्टोर में घुस जाते हैं और लूटपाट करने लगते हैं। सोमवार को आंदोलनकारियों ने न्यू यॉर्क में मैसी स्टोर सहित अनेक बड़े स्टोर में तोड़ फोड़ और लूटपाट की। मिशिगन में शरीफ़ ने आंदोलनकारियों के जुलूस में शामिल हुए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस आंदोलन में श्वेत और अश्वेत दोनों समुदाय के लोग भाग ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ललित बंसल/मनीष-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in