rohit-is-preparing-to-leave-kerala-blasters-and-join-bengaluru-fc
rohit-is-preparing-to-leave-kerala-blasters-and-join-bengaluru-fc

केरला ब्लास्टर्स को छोड़कर बेंगलुरु एफसी से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं रोहित

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स के मिडफील्डर रोहित कुमार क्लब को छोड़कर आने वाले आईएसएल सीजन के लिए बेंगलुरु एफसी टीम के साथ जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित बेंगलुरु की टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। 24 वर्षीय मिडफील्डर पिछले सीजन में हैदराबाद एफसी से केरला की टीम में लंबे अनुबंध के साथ आए थे लेकिन एक सीजन के बाद ही उन्होंने आपसी सहमित से अपने अनुबंध को खत्म करने का फैसला किया है। रोहित ने आईएसएल के पिछले सीजन में 11 मैच खेले थे। रोहित ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत आई - लीग के 2016-17 सीजन में डीएसके शिवाजिएंस से की थी जिसके बाद वह आईएसएल क्लब एफसी पुणे सिटी से जुड़े। रोहित पुणे के साथ दो साल तक रहे जिसके बाद वह हैदराबाद की टीम में शामिल हुए। रोहित हैदराबाद के लिए भी सिर्फ एक सीजन ही खेले और बाद में केरल के साथ जुड़े। केरल की टीम का आईएसएल के 2020-21 सीजन में प्रदशर्न निराशाजनक रहा था। वह 20 मैचों में 17 अंक लेकर अंक तालिका में निचले पायदान पर रहा था। बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहा था। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in