एक दूसरे पर भरोसे के चलते रोहित के साथ की हैं सफल साझेदारियां: धवन
एक दूसरे पर भरोसे के चलते रोहित के साथ की हैं सफल साझेदारियां: धवन

एक दूसरे पर भरोसे के चलते रोहित के साथ की हैं सफल साझेदारियां: धवन

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनकी साझेदारी इसलिए सफल रही है क्योंकि वे एक दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं। धवन और रोहित के बीच अबतक 16 बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है, और वे सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं और उन दोनों के नाम कुल 21 शतकीय साझेदारी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल के साथ इंस्टाग्राम लाइव सत्र में धवन ने कहा, "मैं उसे (रोहित) अंडर 19 के दिनों से जानता हूं। वह मुझसे एक दो साल जूनियर था और फिर हम एक साथ कैंप में आए थे। हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और बहुत अच्छी दोस्ती रखते हैं, और यही चीज हमारे लिए काम करती है। हम एक दूसरे के स्वभाव और चरित्र को जानते हैं। मुझे पता है कि वह कैसा है। यह गर्व की बात है कि हमने भारत के लिए इतना अच्छा किया है। धवन ने कहा कि रोहित के साथ उनकी ऑफ - द- फील्ड केमिस्ट्री ने भी उनके लिए बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा, "जब एक दूसरे के साथ सामंजस्य होता है तो यह आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा लाता है। जब भी मुझे बल्लेबाजी में कोई समस्या आती है तो मैं उससे पूछता हूं। हमारे बीच एक मजबूत संचार है। हम साल के 230 दिन एक साथ यात्रा करते हैं। इसलिए पूरी टीम इंडिया एक बड़े परिवार की तरह है।" धवन ने भारत के लिए अबतक 34 टेस्ट, 136 वन डे और 61 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315, 5688 और 1588 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित ने भारतीय टीम के लिए अबतक 32 टेस्ट और कुल 342 सीमित ओवर मुकाबले खेले हैं। रोहित ने सभी प्रारूपों में मिलाकर 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in