from-the-window-of-memories-rohit-took-a-hat-trick-in-ipl-on-this-day-12-years-ago
from-the-window-of-memories-rohit-took-a-hat-trick-in-ipl-on-this-day-12-years-ago

यादों के झरोखे से : रोहित ने 12 साल पहले आज ही के दिन आईपीएल में ली थी हैट्रिक

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आज का दिन काफी यादगार है। रोहित, जो कई विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं,ने गेंद से कमाल करते हुए 12 साल पहले आज ही के दिन 06 मई 2009 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैट्रिक ली थी। रोहित ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए अपनी वर्तमान टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उस मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। रोहित ने 38 रन बनाए थे। लक्ष्य का बचाव करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। 16 ओवर आते-आते मुंबई ने 103 रन बना लिए थे। तभी रोहित गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अचानक से खेल बदल दिया। रोहित ने 16 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अभिषेक नायर (1) और हरभजन सिंह (0) को आउट किया। फिर पारी का 18वां ओवर शुरू करते हुए, रोहित ने जेपी डुमिनी (52) को आउट करके हैट्रिक पूरी की और मैच में डेक्कन चार्जर्स की वापसी करवाई। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 126 रन ही बना सकी और डेक्कन चार्जर्स ने 19 रन से मैच जीत लिया। रोहित ने दो ओवरों में 6 रन देकर चार विकेट हासिल किये। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in