deputy-commissioner-reviewed-meeting
deputy-commissioner-reviewed-meeting

उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

देवघर, 29 जून (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म देवघर मार्ट वेबसाइट को लेकर चल रहे कार्याें की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उपायुक्त ने बताया है कि देवघर जिला से जुड़े सामग्रियों के साथ लघु एवं कुटीर उद्योग यथा-पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चुड़ी व लहठी उद्योग, जेएसलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित समान के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित सामानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है डीसी ने मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग, हस्तशिल्प उद्योग के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय के साथ देवघर जिलान्तर्गत संचालित सभी छोटे-बड़े उद्योगों द्वारा निर्मित सामग्रियों को विश्वपटल पर लाने एवं निर्यात को बढ़ावा देने के दिशा में देवघर मार्ट से जल्द से जल्द जोड़ें, ताकि जिले एवं राज्य का नाम के साथ-साथ इन उद्योगों से जुड़े हुए लोगो को भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ और सशक्त किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in