two-temporary-kovid-hospitals-will-be-built-in-murshidabad-and-nadia-from-pm-cares-fund
two-temporary-kovid-hospitals-will-be-built-in-murshidabad-and-nadia-from-pm-cares-fund

पीएम केयर्स फंड से मुर्शिदाबाद और नदिया में बनेंगे दो अस्थाई कोविड अस्पताल

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की मांग पर केन्द्र सरकार ने लिया संज्ञान कोलकाता, 16 जून (हि.स.)। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता और बंगाल के बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी की मांग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में दो अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया है। पीएम केयर्स फंड से बनने वाले दोनों अस्पतालों के निर्माण के लिए 41.62 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है। बुधवार को एक बयान में बताया गया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बेड के दो अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके लिए पीएम केयर्स फंड से 41.62 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है। बयान में बताया गया है कि डीआरडीओ इसका पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा। इस कार्य में राज्य सरकार एवं केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय से भी सहायता प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए पीएम केयर्स फंड से धन आवंटित करने का अनुरोध किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in