लद्दाख में कोविड के 5 और मामले आए सामने
लद्दाख में कोविड के 5 और मामले आए सामने

लद्दाख में कोविड के 5 और मामले आए सामने

जम्मू, 09 जून ( हि स ) । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के चार और मामले सामने आई है जिसके बाद संस्कृत में तो की कुल संख्या 57 जा पहुंची है जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए यह जानकारी दी कि चुचौत मैं स्थित लेबोरेटरी में कोविड-19 के 51 सैंपल की जांच की गई थी। इसमें 39 सैंपल लेह जिला से तथा 12 सैंपल करगिल जिला से थे जिसमें लेह जिला से एक सकारात्मक तथा कारगिल जिला से कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया। वही एनसीडीसी दिल्ली से प्राप्त कोविड-19 के 299 सैंपल की रिपोर्ट में चार सकारात्मक मामले मिले। यह सभी मामले लेह जिला से हैं जबकि करगिल जिला के सभी 112 मामलों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। इसके साथ ही लद्दाख में कोविड-19 के कुल मामले 57 पहुंच गए हैं जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि 147 सैंपल एनसीडीसी नई दिल्ली टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। जिसमें 61 सैंपल लेह व 86 सैंपल करगिल जिला से हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in