यूपीए सरकार की नाकामियों को भी बताएं सोनिया गांधी: रविशंकर प्रसाद
यूपीए सरकार की नाकामियों को भी बताएं सोनिया गांधी: रविशंकर प्रसाद

यूपीए सरकार की नाकामियों को भी बताएं सोनिया गांधी: रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के तमाम काम और उपलब्धियां गिनाई है किंतु नाकामियों को नहीं बयां किया है। प्रसाद ने विपक्षी दल की नेता को सलाह दी कि वे इस वक़्त कांग्रेस बनाम भाजपा करने की बजाय एकसुर में बोलें। प्रसाद ने एक समाचार पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष के लिखे एक लेख पर बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा ' सोनिया गांधी आपने बहुत सारे काम गिनाए हैं, लेकिन अपनी नाकामियों को भी बता देती। जो काम यूपीए सरकार के समय शुरू हुए, उनको हमारी सरकार ने व्यवस्थित और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया है।' सोनिया ने समाचार पत्र में प्रकाशित अपने लेख में मनरेगा को कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार द्वारा आगे बढाने का जिक्र किया था। इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा 'सोनिया जी ने कल एक अखबार में लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं है और बाद में उन्होंने कहा है कि गरीब कल्याण की योजना मनरेगा आदि को उनकी सरकार ने आगे बढ़ाया है। उसका उन्होंने विस्तार से दावा ठोका है। मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन एक बात पर बड़ा आश्चर्य हो रहा कि जब मौजूदा सरकार से यूपीए सरकार की तुलना कर रही थी तो एक बार ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का नाम ले लिया होता। किंतु, दो-दो बार हारने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन सिंह को कोई क्रेडिट नहीं देना चाहती हैं।' रविशंकर ने आगे कहा कि भाजपा बनाम कांग्रेस कौन कर रहा है।यह सोनिया गांधी को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज इस चुनौती भरे समय में कांग्रेस ही ये काम कर रही है। कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी ये काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सरकार से सवाल करते हैं कि लॉक डाउन से क्या फायदा हुआ? वह कांग्रेस शासित पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से जाकर ये सवाल नहीं पूछते, जहां आज भी लॉक डाउन लागू है। राहुल को बताना चाहिए कि क्या आपके मुख्यमंत्री आपकी बात नहीं सुनते? भाजपा नेता ने सोनिया के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा 'कांग्रेस सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार में यह अंतर है कि आप की सरकार काम शुरू करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती। उसी काम को हम पूरा करते हैं। आज हमारी सरकार ने यह किया कि मनरेगा का सारा भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। खाते को आधार से लिंक कर दिया गया है ताकि जो मजदूर जमीन पर काम करते हैं ,उन्हें पूरा पैसा मिले। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि आज देश को एक सुर में बोलने की जरूरत है। ऐसे में कृपया भाजपा बनाम कांग्रेस लिखना बंद कीजिए। हिंदुस्थान समाचार/अजीत/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in