अयोध्या से शिवसेना का पुराना नाता: संजय राऊत
अयोध्या से शिवसेना का पुराना नाता: संजय राऊत

अयोध्या से शिवसेना का पुराना नाता: संजय राऊत

मुंबई, 20 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि अयोध्या का शिवसेना से पुराना नाता रहा है। अयोध्या में राममंदिर बनने की सबसे बड़ी अड़चन शिवसैनिकों के बलिदान से दूर हुई है। राममंदिर निर्माण कार्यक्रम में जाने के लिए शिवसेना को किसी भी आमंत्रण की जरूरत नहीं है। संजय राऊत ने शिवसेना अध्यक्ष व सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने की पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार खुद उद्धव ठाकरे अयोध्या राममंदिर निर्माण में शामिल होने के लिए जा सकते हैं। संजय राऊत ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के एक आदेश पर शिवसैनिकों ने राममंदिर का मार्ग प्रशस्त किया था। इसके बाद कोर्ट ने राममंदिर निर्माण की अनुमति दी है। इसलिए राममंदिर निर्माण के लिए न्यास बनाया गया है। न्यास ने राममंदिर निर्माण का सबसे पहला आमंत्रण प्रधानमंत्री को दिया है। राऊत ने कहा कि शिवसेना का राममंदिर से संबंध राजनीतिक नहीं है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने से पहले और मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या जा चुके हैं। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो, यह शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की इच्छा थी। अब राम मंदिर बन रहा है तो शिवसेना राममंदिर निर्माण कार्यक्रम में सहभागी होगी। इसके लिए शिवसेना को किसी भी निमंत्रण की जरुरत नहीं है। अरविंद सावंत ने कहा कि अभी तक पार्टी में यह तय नहीं हुआ है कि राममंदिर निर्माण कार्यक्रम में शामिल होने कौन जाएगा। हालांकि शिवसेना के अंदरुनी सूत्रों के अनुसार खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राममंदिर निर्माण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in