शिवसेना ने हिंदू नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की
शिवसेना ने हिंदू नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की

शिवसेना ने हिंदू नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की

जम्मू 09 जून (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू और कश्मीर इकाई ने कश्मीर में हिंदू सरपंच की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर के हिंदू नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मन साहनी ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू.कश्मीर में हिंदू नेताओं ने कभी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन क्लीन के कारण जम्मू.कश्मीर से आतंकवाद का काफी हद तक खात्मा हुआ है और जम्मू कश्मीर से आंतकवाद के पांव उखड़ने लगे हैं। अपनी दहशत को बनाए रखने के लिए अब निहत्थे हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू नेताओं की सुरक्षा से जुड़े उपेक्षित रवैये के लिए प्रशासन पर हमला करते हुए साहनी ने कहा कि सरकार कभी भी चिंतित नहीं दिखी। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने भी हमेशा यह दावा किया है कि जम्मू.कश्मीर में हिंदू नेताओं को कोई खतरा नहीं है। साहनी ने कहा कि शिवसेना के कई नेताओं को भी समय.समय पर धमकियां मिलती रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी और अप्रिय घटना की प्रतीक्षा नहीं करते हुए तुरन्त जम्मू..कश्मीर के हिन्दू नेताओं को सुरक्षा दी जानी चाहिए। इस मौके पर अश्वनी गुप्ता, विकास बसाखी, राज सिंह, भूरी सिंह मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in