प्रियंका गांधी की अपील, लोग मास्क पहनें और कोविड सुरक्षा संबंधी निर्देशों का करें पालन

priyanka-gandhi39s-appeal-people-wear-masks-and-follow-covid-safety-instructions
priyanka-gandhi39s-appeal-people-wear-masks-and-follow-covid-safety-instructions

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आवश्यक है कि सभी लोग मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना से ही कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लोगों से अपील करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।’ उल्लेखनीय है कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई। इसके साथ 1,185 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 1,74,308 हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in