Prime Minister expressed grief over the death of Dr. V Shanta
Prime Minister expressed grief over the death of Dr. V Shanta

डॉ. वी शांता के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली, 19 जनवरी(हि.स.)। अड्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) और अध्यक्ष डॉ. वी.शांता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि कैंसर केयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. वी.शांता को हमेशा याद रखा जाएगा। अड्यार स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट एक ऐसा संस्थान है जो समाज के सभी गरीब तबके के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल करता है। साल 2018 में हुई मुलाकात हुई थी। मैं उनके निधन से दुखी हूं। बता दें कि मंगलवार सुबह डॉ. वी शांता का निधन हो गया। वे 93 साल की थीं। उन्हें साल 2005 में 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' दिया गया था। वहीं, भारत सरकार ने 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। 'नोबेल पुरस्कार' प्राप्त वैज्ञानिक एस चंद्रशेखर उनके मामा और प्रसिद्ध वैज्ञानिक व नोबेल पुरस्कार विजेता सी.वी. रमन उनके नाना के भाई थे। डॉ. शांता अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक सक्रिय थीं। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in