order-for-investigation-of-actor-sonu-sood39s-role-in-kovid-medicine-case
order-for-investigation-of-actor-sonu-sood39s-role-in-kovid-medicine-case

कोविड मेडिसिन मामले में अभिनेता सोनू सूद की भूमिका की जांच के आदेश

मुंबई, 16 जून (हि.स.)। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को कोविड-19 की दवाइयों के बारे में फिल्म अभिनेता सोनू सूद और विधायक जीशान सिद्दीकी की भूमिका की गहन जांच कराने का राज्य सरकार को आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 जून तक स्थगित कर दी है। कोरोना की दवाइयों के बारे में दायर याचिका की सुनवाई बुधवार को न्यायमूर्ति एसपी देशमुख और न्यायमूर्ति जीए कुलकर्णी की खंडपीठ कर रही थी। राज्य सरकार की ओर से पेश वकील आशुतोष कुंभकोणी ने हाई कोर्ट को बताया कि सोनू सूद और जीशान सिद्दीक को बीडीआर फाउंडेशन के माध्यम कोरोना की दवाइयां मिल रही थीं। इस फाउंडेशन पर मामला दर्ज किया गया है और गहन छानबीन की जा रही है। कुंभकोणी ने बताया कि इस फाउंडेशन के पास कोरोना की दवाइयों को रखने और बिक्री करने का लाइसेंस नहीं है। हाई कोर्ट ने कोरोना की दवाइयों के बारे में सोनू सूद और जिशान सिद्दीकी की भूमिका की जांच का आदेश दिया है। खंडपीठ ने राज्य सरकार को यह भी पता लगाने को कहा कि इन लोगों द्वारा बांटी जा रही कोरोना की दवाएं असली थीं या नकली। इन दवाओं का कहीं साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि अभिनेता सोनू सूद और विधायक सिद्दीकी ने कोरोना की दवाइयों को जरूरतमंद संक्रमितों को मुफ्त देने की घोषणा की थी। यह घोषणा उस समय की गई थी, जब सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना रोधी इंजेक्शन रेमडेसिविर उपलब्ध नहीं थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in