lieutenant-governor-manoj-sinha-took-the-first-dose-of-kovid-19
lieutenant-governor-manoj-sinha-took-the-first-dose-of-kovid-19

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड-19 की पहली खुराक ली

जम्मू, 04 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) जम्मू में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। उपराज्यपाल ने कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत पहला टीका लगवाया। इस टीकाकरण अभियान के तहत अब 60 से ऊपर और 45 वर्ष से अधिक व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोविड-19 की खुराक दी जा रही है। टीकाकरण के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी लोगों से आगे आने और वैक्सीन की खुराक प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैंने आज वैक्सीन ले ली है। यह एक सुचारू प्रक्रिया थी। मैं सभी योग्य लोगों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और वैक्सीन की खुराक लें। टीके सुरक्षित हैं और मैं सभी वैज्ञानिकों को वैक्सीन के उत्पादन के लिए बधाई देता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in