kovid-positive-woman-gives-birth-to-healthy-twins
kovid-positive-woman-gives-birth-to-healthy-twins

कोविड पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

संभल (उप्र), 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी के एक कोविड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 वर्षीय कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिला ने सफलतापूर्वक जुड़वा बच्चों का प्रसव कराया। तीन डॉक्टरों की एक टीम ने कहा, महिला को सोमवार को 87 की ऑक्सीजन सैचुरेशन के साथ अपनी आपातकालीन यूनिट में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मंगलवार को वह लेबर रूम में गई और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। नरौली सीएचसी में काम करने वाले डॉ खिलेंद्र सक्सेना ने कहा, डॉक्टरों ने महिला की देखभाल की। प्रसव के समय आपातकालीन कक्ष में सभी एहतियाती उपायों और कोविड के दिशानिदेशरें का पालन किया गया। उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। पहला बच्चा स्वस्थ और सामान्य था। पहली डिलीवरी के कुछ मिनट बाद दूसरे बच्चे की डिलीवरी हुई, शुरू में सांस लेने में कुछ दिक्कत हो रही थीं और उसे ऑक्सीजन दी गई, लेकिन बाद में उसमें सुधार हुआ। दोनों शिशु अभी स्वस्थ हैं और कोविड-मुक्त हैं। डॉक्टरों ने कहा कि महिला अभी भी कोविड पॉजिटिव है, इसलिए उसे कोविड वार्ड में वापस भेज दिया गया है। संभल के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ मनोज जुनाबाई ने संवाददाताओं से कहा, यह जरुरी नहीं है कि अगर मां कोविड पॉजिटिव है, तो उसका बच्चा भी पॉजिटिव होगा। हालांकि, एहतियाती उपाय के साथ शिशुओं का दो दिन बाद फिर से कोविड टेस्ट किया जाएगा। अब तक, उन्हें मां से अलग रखा गया है और परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। --आईएएनएस एचके/एएसएन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in