Kovid-19 vaccine given on first day 7700 in Haryana
Kovid-19 vaccine given on first day 7700 in Haryana

हरियाणा में पहले दिन 7700 को दिया गया कोविड-19 का टीका

-राज्य में 63 लाख लोगों को लगाई जाएगी कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन -सीएम ने चंडीगढ़, विज ने अंबाला, मूलचंद ने फरीदाबाद में किया उद्घाटन -कहीं सफाई कर्मी तो कहीं एंबुलेंस चालक से शुरू हुआ टीकाकरण चंडीगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। देश भर के साथ हरियाणा में भी शनिवार से प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। पहले दिन 77 साइट्स पर 7700 लोगों को कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन की डोज दी गई। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रथम चरण में फ्रंट लाइन के तहत काम करने वालों डाक्टरों, हेल्थ वर्करों, पुलिस, सफाई कर्मियों को यह वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा, इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से निर्धारित मापदंडों के तहत दूसरे लाभार्थियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 63 लाख लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी में बनाए गए सेंटर पर टीकाकरण की प्रक्रिया देखी। टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को संदेश भी दिया। अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहली वैक्सीन की डोज़ के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज़ संबधित लाभार्थी को लगनी है। इसके बाद 14 दिन तक उन्हें सावधानी बरतनी है। विज ने बताया कि प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन के तहत 2 लाख 41 हजार 500 डोज़स व 20 हजार कोवैक्सीन की डोज़ अभी मिली है जिसके तहत लगभग 1 लाख 30 हजार लोगों को क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। गुरुग्राम में 600 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई कोरोना की संजीवनी- गुरुग्राम से हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि के मुताबिक द्रोण नगरी गुरुग्राम में राजकीय विद्यालय वजीराबाद गांव समेत 6 स्थानों पर टीकाकरण की शुरुआत की गई। वजीराबाद में पीएचसी की सफाईकर्मी राधा चौधरी वैक्सीन लगवाने वाली पहली महिला रहीं। लोगों में वैक्सीन के प्रति संशय दूर करने के लिए इस दौरान सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमपी सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। वजीराबाद के राजकीय विद्यालय तथा मेदांता अस्पताल, दोनों जगहों पर गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग भी रहे मौजूद। मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन डा. नरेश त्रेहान, मेदांता के सह-संस्थापक सुनील सचदेवा और डा. सुशीला कटारिया समेत मेदांता की पूरी टीम ने कोरोना का टीका लगवााया। फरीदाबाद में परिवहन मंत्री की मौजूदगी में दी पहली डोज- बल्लभगढ़ में लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाए जाने की शुरूआत शनिवार को हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सेक्टर-2 स्थित फस्र्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू)में की। इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से रिबन काटकर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की। यहां सबसे पहला टीका सफाई कर्मचारी माया को लगाया गया है। इस मौके पर फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल के सीएमओ रणदीप पूनिया, डॉक्टर गजराज सहित एफआरयू सेंटर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज फरीदाबाद में 100 लोगों को यह दवा लगाई जाएगी। यमुनानगर में कुसुम व कंवलजीत से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान- यमुनानगर जिले में शनिवार सुबह कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत जगाधरी के नागरिक अस्पताल में की गई। जिला उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, सिविल सर्जन डाक्टर विजय दहिया की मौजूदगी में स्वास्थ विभाग की महिला कर्मी कुसुम व कंवलजीत कौर को टीका लगाया गया। यमुनानगर जिले में नागरिक अस्पताल जगाधरी, स्वास्थ केंद्र हुड्डा व कैम्प में बनाए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिलासपुर, छछरौली व रादौर में बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिले के कुल 6944 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। भिवानी में एंबुलेंस चालक बना नजीर- भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के कोविड सेंटर में विधायक घनश्याम सर्राफ व जिला उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ किया। यहां पर एंबुलेंस चालक राजकुमार को सबसे पहले कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद सभी ने उनको बधाई दी। वैक्सीन लगवाने के बाद एंबुलेंस चालक ने लोगों को इस अभियान में शामिल होकर खुद को सुरक्षित करने की अपील की। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ व उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य मे बताया कि जिला में कोविशील्ड की 7400 वैक्सीन पहुंची हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगाई जा रही हैं। फतेहाबाद में सबसे पहले सीएमओ आए आगे- फतेहाबाद के सैक्टर-तीन स्थित पोलीक्लीनिक में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ विधायक दुड़ाराम द्वारा किया गया। सिविल सर्जन डॉ.मनीष बंसल व डिप्टी सीएमओ डॉ.गिरीश ने सबसे पहले टीका लगवाकर टीकाकरण सेशन की शुरूआत की। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल रतिया में स्टाफ नर्स मुकेश व नागरिक हस्पताल टोहाना में एसएमओ डॉ. हरविन्द्र सिंह सग्गू ने टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में रखा गया, ताकि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। शुरुआती चरण में 300 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। हिसार में स्वच्छता कार्यकर्ता टीका लगवा बोली, आत्मविश्वास बढ़ा- कोरोना महामारी के जड़ से खात्मे के लिए शनिवार से हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन कार्यक्रम आरंभ हुआ। हिसार के जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में पहला कोरोना वैक्सीन स्वच्छता कार्यकर्ता सुनीता को लगाया गया जबकि दूसरा वैक्सीन डिप्टी सिविल सर्जन एवं डा.तरुण को लगाया गया। तय प्रक्रिया के अनुरूप आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिताने के बाद सूर्यनगर निवासी स्वच्छता कार्यकर्ता सुनीता ने कहा कि वह एकदम स्वस्थ है और वैक्सीनेशन के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व विधायक डॉ.कमल गुप्ता ने जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभांरभ किया। दूसरा वैक्सीन डिप्टी सिविल सर्जन एवं डॉ.तरुण को लगाया गया। सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती ने बताया कि जिले के चार स्थानों पर शनिवार से हेल्थकेयर वकर्स के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम आरंभ किया गया है। सोनीपत में वालंटियर सीता से हुई वैक्सीनेशन की शुरूआत- सोनीपत में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग की वालंटियर सीता से की गई। वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डा. जेएस पूनिया ने की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 25 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अब 28 दिन के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। वैक्सिनेशन लोंचिंग पांच केंद्रों पर की गई, सिविल अस्पताल सहित बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां, सीएचसी गन्नौर, पीएचसी मुरथल और निदान अस्पताल शामिल रहे। प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगेगी। डा. आदर्श शर्मा, डा. जयकिशोर, अविरल शर्मा, डा. गीता चिकित्सक शामिल रहे। सिरसा में सफाई कर्मी अंजली से शुरू हुआ अभियान- सिरसा में सबसे पहला कोरोना वैक्सीन का टीका सफाई कर्मचारी अंजली को लगाया गया। इसके उपरांत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.बालेश बंसल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.बालेश बंसल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं टीका लगवा कर बड़ा गौरवांवित महसूस कर रहा हूं, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। सफाई कर्मचारी अंजली ने टीकाकरण के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर से किया जाना बेहद सम्मानजनक है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पहले चिकित्सकों द्वारा उनका हौसला बढ़ाया गया, अब वे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही हैं और मुझे उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब मुझे टीकाकरण की दूसरी वैक्सीन दी जाएगी। पलवल में दर्जा चार कर्मचारी ने पेश की मिसाल- पलवल जिला अस्पताल में भाजपा विधायक दीपक मंगला तथा सिविल सर्जन डॉ.ब्रह्मदीप सिंह ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया। सबसे पहला टीका अस्पताल की 38 वर्षीय दर्जा चार कर्मचारी गुडिय़ा को लगाया गया। पलवल में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए विधायक दीपक मंगला ने क्षेत्र वासियों को बधाई देने के साथ ही उम्मीद जताई की कोरोना वायरस बहुत जल्दी भाग जाएगा। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि लोग वैक्सीन के टीके को लेकर भ्रांतियों में ना पड़ें। पलवल में सात स्थानों पर यह टीके लगाए जाएंगे। फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने की अभियान की शुरूआत- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर-30 के फर्स्ट रेफलर सेन्टर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन लगाने की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को इस वैक्सीन लगाने के कार्य के शुभारंभ होने की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण से पूरे विश्व की मनुष्य जाति प्रभावित हो रही। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, उपायुक्त यशपाल, नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर रणदीप पूनिया सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था। नारनौल में पहला टीका सफाई कर्मचारी विमला देवी को लगा- शनिवार को जिला महेंद्रगढ़ में भी इस अभियान की शुरुआत की गई। जिला स्तर पर उपायुक्त अजय कुमार ने खुद नागरिक अस्पताल नारनौल में पहुंचकर इस कार्य का निरीक्षण किया। यह अभियान नागरिक अस्पताल नारनौल उपमंडल अस्पताल महेंद्रगढ़ तथा कनीना में एक साथ शुरू किया गया। प्रथम चरण में हर रोज पहले से ही पंजीकृत 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। शनिवार को पहला टीका सफाई कर्मचारी विमला देवी, दूसरा पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा की बेटी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आशा शर्मा तथा तीसरा टीका मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार को लगा। उपायुक्त ने कहा कि इस शुरुआती अभियान में 4614 नागरिकों को टीका लगेगा जिसमें सरकारी तथा प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी आशा तथा आंगनबाड़ी वर्कर शामिल हैं। जिला में अभी तक 5620 वैक्सीन मिली है। इन सभी का स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार भंडारण किया गया है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि शाम 4 बजे तक कनीना में 55 नारनौल में 72 तथा महेंद्रगढ़ में 84 लोगों को टीका लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार टीम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in