kamal-haasan-recovers-from-kovid-will-be-active-again-from-december-4
kamal-haasan-recovers-from-kovid-will-be-active-again-from-december-4

कोविड से ठीक हुए कमल हासन, 4 दिसंबर से फिर से सक्रिय रहेंगे

चेन्नई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता से नेता बने और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन, (जिन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में कोविड -19 से संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था) पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि कमल हासन को 3 दिसंबर तक आइसोलेट रहेंगे और 4 दिसंबर से काम फिर से शुरू करने के लिए सक्रिय और पूरी तरह से फिट होंगे। श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर के निदेशक, डॉ सुहास प्रभाकर ने बुधवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, उनको कोविड का हल्का लक्षण था, जिसके लिए उनका इलाज किया गया था। वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, लेकिन उन्हें 4 दिसंबर तक आइसोलेट में रहने की सलाह दी गई है। दक्षिण भारत फिल्म जगत के सुपरस्टार का 16 नवंबर को शिकागो में अपने खादी कपड़ों की चेन, केएच हाउस ऑफ खद्दर और केएच मेमोयर फ्रेगरेंस चेन के अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे से चेन्नई लौटने के बाद संक्रमित मिले थे। हासन ने तब कहा था कि खादी कपड़ों की शुरूआत पश्चिमी दुनिया में खादी को एक कपड़ा के रूप में बढ़ावा देने के लिए की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि लेबल का उद्देश्य भारत में बुनकरों के जीवन को आगे बढ़ाना है। सुपरस्टार ने एक गैर-लाभकारी संगठन पिवोटिंग इन हील्स को इवेंट में रिलीज से पहले की बिक्री से प्राप्त आय का एक हिस्सा दान कर दिया था। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in