bhiwani-one-day-deputy-commissioner-became-the-winner-of-mock-parliament
bhiwani-one-day-deputy-commissioner-became-the-winner-of-mock-parliament

भिवानी:मॉक पार्लियामेंट की विजेता बनी एक दिन की उपायुक्त

--कुर्सी पर बैठते ही अधिकारियों काे दिए कोरोना बचाव अभियान तेज करने के निर्देश इंद्रवेश भिवानी, 16 अप्रैल। वूमन वीक के दौरान आयोजित मॉक पार्लियामेंट में अव्वल स्थान पर रहने वाली राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा भारती को उपायुक्त ने अपनी घोषणा के अनुरूप अपने कार्यालय में अपनी चेयर पर बैठाया। इस दौरान भारती ने पूरे आत्म विश्वास के साथ अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त कार्यायल में आए लोगों की समस्याएं भी सुनी। उपायुक्त की कुर्सी पर बैठते ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए भारती ने कहा कि फिलहाल कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है, ऐेसे में नागरिकों को जागरूक करने की जरूरत है कि वह मास्क का सही ढंग से प्रयोग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते कोविड केयर सेंटर में बेड बढाए जाएं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बाजार में भी सोशल दूरी बनाए रखनी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वह सफाई कर्मचारियों से सही बर्ताव करें। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य भी सिविल सर्विस में आकर इस सीट को पाने का है। इस मौके पर उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि उपायुक्त की चेयर पर बैठाने का मकसद अन्य छात्राओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे भी कड़ी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करें और उनके प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in