भ्रष्टाचार का केंद्र बनी शिवालिकनगर की नगरपालिकाः महेश प्रताप
भ्रष्टाचार का केंद्र बनी शिवालिकनगर की नगरपालिकाः महेश प्रताप

भ्रष्टाचार का केंद्र बनी शिवालिकनगर की नगरपालिकाः महेश प्रताप

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा ने शिवालिक नगर नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर के आर कलस्टर में स्थित पार्क को गलत तरीके से एक गैस को कंपनी को किराये पर दे दिया गया। दूसरी ओर शासन की ओर से नवगठित नगरपालिकों में दस वर्ष तक गृहकर लेने पर रोक लगाने के आदेशों के बावजूद कोरोना काल में नगरपालिका गृहकर लगाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। किसी भी पार्क को बिकने नहीं दिया जाएगा और न ही शासनादेश के खिलाफ लोगों पर गृहकर थोपने दिया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि नगरपालिका की कार्य शैली तथा जनविरोधी नीतियों के विरोध में कार्यकर्ता रविवार को प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे। एसपी मौर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में गुलबीर सिंह, अशोक उपाध्याय, मेहर सिंह, ओपी चौहान, मनीराम बागड़ी, पीएल कपिल, लक्ष्मी प्रसाद, सीपी सिंह, बीएस तेजियान, कुंवर सिंह बिष्ट, एलएस रावत, प्रीतम बर्मन, राजवीर सिंह, डा.केपी भोरे और गुरुबख्श सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in