staff-of-kovid-hospital-srikot-in-the-grip-of-staff-corona
staff-of-kovid-hospital-srikot-in-the-grip-of-staff-corona

कोविड अस्‍पताल श्रीकोट के चिकित्‍सक, स्‍टाफ कोरोना की चपेट में

श्रीनगर, 07 मई (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के काेविड अस्पताल श्रीकोट में चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में है। इससे यहां कोविड व्यवस्थाओं पर बुुरा प्रभाव पड रहा है। कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छाञों की ड़यूटी लगानी शुरू कर दी है। मेडिकल कालेज के जन संपर्क अधिकारी अरुण बडोनी ने बताया कि अब तक बेस अस्पताल श्रीकोट के 38 चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने वालों में 23 जूनियर डाक्टर व 4 प्रशिक्षु डाक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा अन्य मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हुआ है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने कोविड व्यवस्थाओं को सचारू बनाए रखने के लिए एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छाञों की ड़़यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 4 छात्रों को कोविड टीकाकरण में लगाया गया है। पहले चरण में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के 30 छात्रों को प्रशिक्षण देकर बेस अस्पताल की कोविड ड्यूटी में लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in