sample-for-many-saints-to-investigate-kovid-19-in-juna-arena
sample-for-many-saints-to-investigate-kovid-19-in-juna-arena

जूना अखाड़े में कोविड 19 की जांच के लिए कई संतों के लिए सैम्पल

हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। कुम्भ मेला के मुख्य शाही स्नान सम्पन्न हो जाने के बाद गुरुवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में जांच शिविर लगाकर कोरोना की जांच के लिए सैम्पलिंग की गयी। इस दौरान अखाड़ा के कई बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ साधु संतों की जांच की गयी। जांच के लिए मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम भेजी गयी। मुख्य शाही स्नान के बाद गुरुवार को जूना अखाड़े में अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, प्रेमगिरि नारायण गिरि, महेशपुरी, मोहन भारती, विद्यानंद सरस्वती, सभापति उमाशंकर भारती, पूर्व सभापति सोहन गिरि, थानापति नीलकंठ गिरि, कोठारी लालभारती सहित विभिन्न पदाधिकारियों एवं साधु-संतों की जांच के लिए सैम्पल लिये गये। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि आपदा के इस कठिन समय में कुम्भ मेला का मुख्य शाही स्नान सकुशल सम्पन्न हो गया, इसके लिए मेला प्रशासन के साथ-साथ इससे जुड़े सभी लोगों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी का दौर है, ऐसे में सरकार द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करना सभी नागरिकों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ हर साधु-संत को कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in