red-cross-volunteers-collaborating-on-kovid-vaccination
red-cross-volunteers-collaborating-on-kovid-vaccination

कोविड वेक्सीनेशन में सहयोग कर रहे रेडक्रास के स्वयंसेवी

हरिद्वार, 15 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशन व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा के संयोजन में जनपद में कोविड-19 वैक्सीन हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगायी जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेंटर बनाए गए हैं। यहां रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्कर्स एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर इंडियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक सहयोग कर रहे हैं। इस समय कुम्भ मेले में फ्रन्ट लाइन में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ,स्वयंसेवकों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों एवं पत्रकारों को विशेष रूप से कोविड का टीका लगाया जा रहा है। उत्तराखंड रेडक्रास के महासचिव डा. एमएस अंसारी ने कोविड-19 वैक्सीन सेंटर्स का भ्रमण कर रेडक्रास स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। रेडक्रास के स्वयंसेवक डा. अवधेश, सैलजा, पूनम, सलोनी, सागर, दीपक टम्टा, कंचन तितियाल, सोनाली रावत, दीक्षा दुग्तल, कृतिका खैर, अम्बिका मम्गाईं, शिवानी रावत,स्नेहा गोस्वामी, शशांक प्रताप, कुमार संघर्ष, दीपक शर्मा, प्राणेश, उज्जवल, आकाश सिंह, शिवानी यादव, गरिमा चान्याल, प्राची चौहान, मुक्ता जोशी, पंखुरी चावला आदि सहभागिता कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in