mafia-selling-kabul-house-land-despite-ban-ansari
mafia-selling-kabul-house-land-despite-ban-ansari

प्रतिबंध के बावजूद काबुल हाउस की जमीन बेच रहा माफिया: अंसारी

देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। भाजपा नेता इस्लामुद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंध के बावजूद काबुल हाउस को भू माफिया बेच रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह काबुल हाउस की अरबों की जमीन को खुर्दबुर्द न होने दें। उन्होंने बताया कि 1947 में देश के विभाजन के बाद कुछ लोग पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तान गए मुसलमानों की सम्पत्ति को निष्क्रांत सम्पत्ति / शत्रु सम्पत्ति माना गया है। इस संदर्भ में 1984 से मामला चल रहा है और उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायमूर्ति जेएस वर्मा ने याचिकाकर्ता को सक्षम अधिकारी के पास जाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब भी यह सम्पत्ति लगातार बिक रही है। मामले के पैरोकार भाजपा नेता इस्लामुद्दीन अंसारी ने बताया कि डीएवी कॉलेज रोड निवासी राशिद निसार इस मामले की पैरवी कर रहे हैं । उन्हें पूर्व मंत्री मो. असलम खान की ओर से विधिवत अधिकार दिया गया है। वर्तमान जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने भी पिछले दिनों उद्दीवाला करनपुर के इस क्षेत्र की जमीन पर क्रय-विक्रय करने से रोक लगा दी। इस्लामुद्दीन अंसारी ने बताया कि 15 ईसी रोड स्थित काबुल हाउस में मंगलादेवी पाठशाला संचालित है। यह 4.42 एकड़ सम्पत्ति मिश्रित निष्क्रांत सम्पत्ति है। अंसारी और राशिद निसार ने मुख्यमंत्री से इस दखल देने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in