instructions-to-camp-in-every-village-for-kovid-vaccination
instructions-to-camp-in-every-village-for-kovid-vaccination

कोविड वैक्सीनेशन के लिए हर गांव में शिविर लगाने के निर्देश

गोपेश्वर, 03 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इसमें सभी मेडिकल ऑफिसर को प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करने तथा कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को प्रत्येक गांव में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अगले 20 दिनों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आशा एवं एएनएम के माध्यम से टीकाकरण अभियान का गांव-गांव तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। दूरदराज गांव तोकों में असहाय लोगों के टीकाकरण के लिए युवा मंगल दलों का भी सहयोग लिया जाए। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का पहले दो दिनों में टीकाकरण संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आगे भी प्रतिदिन कम से कम तीन हजार लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। जिले की कुल जनसंख्या में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग अनुमानित 23 प्रतिशत के हिसाब से 95300 लोग हैं।इनका कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसमें विकासखंड दशोली में 11 हजार, घाट व जोशीमठ में 10-10 हजार, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13-13 हजार, पोखरी में नौ हजार, नारायणबगड, थराली व देवाल में 8-8 हजार तथा जिला अस्पताल गोपेश्वर में 4500 लोगों का टीकाकरण होना है। जिले में अभी तक 45 या इससे अधिक उम्र के 25555 लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है। कोविड के बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएचसी व पीएचसी मौजूदा संसाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएचसी व पीएचसी में किसी भी उपकरण या अन्य कोई भी जरूरत हो तो तत्काल इसकी डिमांड उपलब्ध करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, सीएमएस डा. जेएस चैफाल, सीएमओ डा. जीएस राणा, एसीएमओ डा. एमएस खाती, सीईओ एलएम चमोला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in