health-team-in-dilemma-over-villagers39-kovid-investigation
health-team-in-dilemma-over-villagers39-kovid-investigation

ग्रामीणों की कोविड जांच को लेकर दुविधा में स्वास्थ्य टीम

पौड़ी, 07 मई (हि.स.)। विकास खंड पाबौ के एक गांव में लोगों के बुखार, सर्दी, जुकाम से परेशान होने की बात सामने आ रही है, लेकिन गांव में ग्रामीणों की कोविड जांच को लेकर स्वास्थ्य टीम दुविधा में है। पूर्व प्रधान गांव में बुखार से 15 लोगों के पीड़ित होने की बात कह रहे हैं जबकि प्रधान का कहना है कि कुछ ही लोगों को वायरल हुआ था, जो ठीक भी हो चुके हैं। विकास खंड पाबौ के कुई गांव में कुछ दिनों पहले दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनमें एक का उपचार बेस अस्पताल श्रीनगर में चल रहा है। जबकि दूसरा ठीक होकर घर लौट चुका है। गांव के पूर्व प्रधान विनोद सिंह रावत ने बताया कि गांव में कई दिनों से करीब 15 लोग बुखार, सर्दी, जुकाम से परेशान हैं, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने लोगों से भी कोविड जांच कराए जाने की अपील की है। ग्राम प्रधान श्वेता देवी व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिंह ने कहा कि गांव में कुछ लोगों को वायरल हुआ था, जो दवा लेने के बाद ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना महामारी को लेकर सभी सतर्कताएं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों के बीमार होने को लेकर कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। ब्लाक के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज ने बताया कि गांव में लोगों के बीमार होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ग्रामीणों की कोविड जांच की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को कोविड के लक्ष्य दिखाई देने पर चिकित्सक से परामर्श लेने व कोविड जांच में सहयोग की अपील भी की। हिन्दुस्थान समाचार/राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in