up-transport-corporation-has-started-kovid-help-desk-passengers-will-not-have-problems
up-transport-corporation-has-started-kovid-help-desk-passengers-will-not-have-problems

उप्र : परिवहन निगम ने शुरु किया कोविड हेल्प डेस्क, यात्रियों को नहीं होंगी दिक्कतें

-चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर से यात्रियों को सीधे बसें मिलना शुरु लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में कोविड हेल्प डेस्क शुरू कर दिया है। अन्य राज्यों से ट्रेनों से आ रहे यात्रियों को बसें मिलने में अब कोई दिक्कतें नहीं होंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में बसों को खड़े करने की अनुमति मिलने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर कोविड हेल्प डेस्क शुरू कर दिया है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोविड जांच कर रोडवेज बसों से सीधे गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। इससे अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों का शहर और बस स्टेशनों पर कम से कम प्रवेश हो रहा है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस से पहुंचे यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन से ही बसें उपलब्ध कराई गईं है। गोरखपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, शाहगंज सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों को 25 से अधिक बसों से रवाना किया गया है। आलमबाग बस टर्मिनल से 10 से अधिक बसों से यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। इन बसों में गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या आदि मार्गों की ओर जाने वाले यात्री थे। इसके अलावा बहराइच और गोंडा की ओर जाने वाले यात्री कैसरबाग से रोडवेज बसों से गंतव्य की ओर भेजे गए हैं। राजधानी के कमता स्थित अवध बस स्टेशन पर आई भीड़ को 08 से अधिक बसों से गंतव्य की ओर भेजा गया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद रोडवेज बसों को चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ा किया जा रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में कोविड हेल्प डेस्क भी शुरू कर दिया गया है है। ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को दिक्कतें न होने पाए। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के यात्रियों के लिए ज्यादातर बसें आज चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर से ही चलाई गई हैं। इससे यात्रियों का प्रवेश शहर और बस स्टेशनों पर कम रहा है। फिलहाल कोशिश यही है कि चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर से अधिकतर यात्रियों को सीधे बसों में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएं। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in