up-genome-sequencing-of-100-samples-started-in-kgmu
up-genome-sequencing-of-100-samples-started-in-kgmu

उप्र : केजीएमयू में 100 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य शुरू

- 24 घंटे में मिले 173 कोरोना केस, रिकवरी दर 98.5 फीसद दर्ज लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर हाई एलर्ट जारी होने के बाद शनिवार से लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 100 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसके नतीजे, डेल्टा प्लस वैरिएंट की आशंका के दृष्टिगत बचाव के लिए जरूरी प्रयास करने में उपयोगी होंगे। यह जानकारी शनिवार को अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड के नित नए वैरिएंट के परीक्षण-अध्ययन के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को बढ़ाया जाना आवश्यक है। केजीएमयू की तर्ज पर वाराणसी और नोएडा के चिकित्सा संस्थानों में इस संबंध में सुविधाएं बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 173 कोरोना के नए आए हैं। वहीं, 348 मरीज ठीक होकर घर गए। यहां रिकवरी दर 98.5 फीसद दर्ज हुई। बीते 24 घंटों में 02 लाख 66 हजार टेस्ट किए गए। 21 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया। जबकि 52 जिलों में पाए गए नए केस की संख्या इकाई अंकों में है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 3 हजार 197 रह गए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 68 लाख 07 हजार 529 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in