school-staff-engaged-in-kovid-period-absent-at-duty-site-district-magistrate-annoyed
school-staff-engaged-in-kovid-period-absent-at-duty-site-district-magistrate-annoyed

कोविड काल में विद्यालयों के कर्मचारी लगी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित, जिलाधिकारी नाराज

- कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जायेंगे तो जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की, विद्यालय का रूकेगा वेतन वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए स्कूल/विद्यालयों के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम में राधा किशोरी बालिका विद्यालय एवं राजकीय इण्टर कालेज जक्खिनी के कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी डाटा फिडिंग में लगाई गयी थी, जिनमें कृृष्ण मुरारी राय एवं धीरज यादव उपस्थित नहीं हुए। कर्मचारियों के ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि जब तक उक्त कर्मचारी अपने ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते हैं । तब तक पूरे विद्यालय का वेतन अगले आदेश तक रोका जाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आते हैं उसकी पूरी जिम्मेदारी वहाॅं के प्रधानाचार्य की है। उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित न होने वाले कर्मचारियों की अप्रैल माह की तनख्वाह रोकने का आदेश देते हुए कहा कि किसी भी स्कूल/कालेज के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है और यदि वे नहीं आते हैं तो पूरे विद्यालय का वेतन रूकेगा। ड्यूटी पर उपस्थित न होने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कल से निलंबन की कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी कर्मचारी एपिडेमिक एक्ट में कोविड पाॅजिटिव मरीजों के लिए किये जा रहे कार्य में सेवायें नहीं देते हैं तो उनकी रिपोर्ट तलब करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in