saharanpur-supporters-set-fire-to-the-vehicle-in-the-fight-between-the-candidates-the-force-deployed
saharanpur-supporters-set-fire-to-the-vehicle-in-the-fight-between-the-candidates-the-force-deployed

सहारनपुर : उम्मीदवारों के बीच हुई मारपीट में समर्थकों ने गाड़ी में लगाई आग, फोर्स तैनात

सहारनपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। इस बीच बड़गांव स्थित जड़ोदा पांडा गांव में वोट मांगने को लेकर प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरन गुस्साए समथकों ने एक चार पहिया वाहन में आग लगा दी, जिससे गांव में तनावपूर्ण की स्थिति हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए गांव में भारी फोर्स को तैनात कर दिया है। जिला प्रशासन के मुताबिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जड़ोदा पांडा में चार उम्मीदवार प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप है कि मजरे किशनपुरा में प्रधान उम्मीदवार नवीन त्यागी सुबह चार बजे के करीब मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लालच दे रहा था। इसकी जानकारी जब दूसरे प्रधान उम्मीदवार आशीष त्यागी के पिता राकेश त्यागी को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ किशनपुरा पहुंच गए और इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के समर्थकों ने पूर्व प्रधान राकेश त्यागी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस बीच सूचना पर पंहुचे अन्य समर्थकों ने हमले के आरोपित उम्मीदवार नवीन त्यागी के वाहनों में आग लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी शिवासिम्पी चिन्नपा ने बताया कि गांव में अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है। दोनों तरफ से मिली शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। बवालियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in