rapid-action-will-be-taken-on-cyber-thugs-in-kanpur-crime-branch-released-whatsapp-number
rapid-action-will-be-taken-on-cyber-thugs-in-kanpur-crime-branch-released-whatsapp-number

कानपुर में साइबर ठगों पर तेजी से होगा एक्शन, क्राइम ब्रांच ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

— व्हाट्सएप नंबर पर पीड़ित की शिकायत पर फौरन कार्रवाई में जुटेगी पुलिस कानपुर, 12 जून (हि.स.)। तकनीक का जितना अधिक प्रयोग हो रहा है उससे अधिक साइबर ठग अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। इसको देखते हुए कानपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने साइबर ठगों से पीड़ितों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। नंबर पर शिकायत मिलते ही तेजी से क्राइम ब्रांच एक्शन लेना शुरु कर देगी और पीड़ित को सहायता मिल सकेगी। यदि आपको साइबरठगों ने किसी भी रुप में परेशान किया हो। यह पीड़ा साइबर ठगों ने चाहे फोनकाल, मेल, व्हाट्सएप, सोशलमीडिया या फिर किसी भी अन्य तरीके से दी हो। तो इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा 9305104391 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल ने शनिवार को बताया कि इस व्हाट्सएप नंबर पर आने वाली शिकायतों को क्राइम ब्रांच की टीम त्वरित गति से पुलिस की साइबर सेल को भेज देगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही साइबर अपराधियों पर भी तेजी से एक्सन लेकर शिकंजा कसा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in