व्हाट्सएप वेरीफिकेशन कोड और ओटीपी को साझा ना करें : डीएसपी
व्हाट्सएप वेरीफिकेशन कोड और ओटीपी को साझा ना करें : डीएसपी

व्हाट्सएप वेरीफिकेशन कोड और ओटीपी को साझा ना करें : डीएसपी

रांची, 14 जून (हि. स.)। रांची पुलिस की साइबर सेल ने लोगों को व्हाट्सएप से संबंधित साइबर सुरक्षा को लेकर आगाह किया है। साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराधियों की ओर से व्हाट्सएप के माध्यम से एक नए प्रकार का साइबर अपराध किया जा रहा है। आपके व्हाट्सएप नंबर को हैक कर इसका दुरुपयोग साइबर अपराधी आपकी पहचान चुराकर आपके किसी परिचित से पैसों की मांग करने और अन्य किसी प्रकार से दुरुपयोग कर सकते हैं। साइबर अपराधी आपसे व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर जिस की प्रोफाइल पिक्चर पर व्हाट्सएप का लोगों लगा हो से आप से छह अंकों का वेरिफिकेशन कोड की मांग करते हैं ।वेरिफिकेशन कोड देने के बाद आपके व्हाट्सएप नंबर से वह अपना अकाउंट बनाने में सफल होते हैं ।ध्यान रहे इस प्रकार का वेरिफिकेशन कोड जब भी आपके नंबर पर आता है। इसका मतलब कोई अन्य व्यक्ति संबंधित नंबर का उपयोग कर व्हाट्सएप अकाउंट बनाने का प्रयास कर रहा है । साइबर अपराधियों से बचने के लिए इन बातों पर दे ध्यान डीएसपी ने बताया कि किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन कोड की जानकारी को साझा ना करें । ध्यान रहे व्हाट्सएप कभी भी मैसेज के माध्यम से आप से वेरिफिकेशन कोड ओटीपी की मांग नहीं करता। जब कभी भी व्हाट्सएप का उपयोग किसी कंप्यूटर में करे, तो कार्य करने के बाद व्हाट्सएप से लॉग आउट जरूर करें । अपने व्हाट्सएप पर अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करें ।जब कभी आपकी किसी रिश्तेदार परिचित के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से मेडिकल इमरजेंसी इत्यादि कहकर पैसों की मांग की जाए तो इसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही पैसों का भुगतान करें। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in