railway-gm-videoconferencing-seeks-cooperation-from-journalists-for-rumors-and-covid-system
railway-gm-videoconferencing-seeks-cooperation-from-journalists-for-rumors-and-covid-system

रेलवे जीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पत्रकारों से अफवाहों व कोविड व्यवस्था के लिए मांगा सहयोग

कानपुर,09 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा, जिसमें कहीं न कही सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त रेलवे विभाग की बनी हुई है क्योंकि ज्यादातर यात्री महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आ रहे है जिनमें संक्रमित भी पाए जा रहे है। ट्रेनों में सीट की उप्लब्धता और अफवाहों से बचने और कोविड-19 सम्बन्धी व्यवस्थाओं को लेकर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से प्रेस वार्ता की और यह जानकारी भी दी। महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों में सीट की उपलब्धता को लेकर कोई कमी व संकट नहीं है और वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे में 82 जोड़ी ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग ट्रेनें परिचालित हैं जिनमें 49 आरक्षित और 33 अनारक्षित ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे में ठहराव के साथ 272 जोड़े पासिंग ट्रेन भी इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। इसी क्रम में मुंबई क्षेत्र को जोड़ने वाली उत्तर मध्य रेलवे पर ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग ट्रेनों की सूची जारी की है। जिनमें झांसी-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक शामिल हैं। प्रयागराज-लोक मान्य तिलक टर्मिनल दूरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन, प्रयागराज-लोक मान्य तिलक टर्मिनल सप्ताह में दो दिन। कानपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल साप्ताहिक विशेष। कानपुर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस। आगरा कैंट-लोक मान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस। वही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कोविड-19 से संबंधित अन्य व्यवस्थाएं इस प्रकार हैं। सभी प्रमुख स्टेशन ऑटो स्कैनर, सामाजिक दूरी आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। स्टेशनों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक थर्मल जांच आदि की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर संपर्क रहित टिकट जांच व्यवस्था, सेनिटाइजेशन, कोविड-19 किट बिक्री केंद्र, कियोस्क आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाप्रबंधक ने सभी यात्रियों से ट्रेनों में यात्रा करते समय आवश्यक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और रेलवे कर्मियों को कर्तव्यों का पालन में सहयोग का भी आग्रह किया। ट्रेन, सीट उपलब्धता एवं रेल यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रामाणिक जानकारी व शिकायत के लिए यात्री ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर-139 या रेल मदद वेबसाइट का प्रयोग कर जानकरी ले सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in