लखनऊ के मंडलीय रेलवे चिकित्सालय में बना पोस्ट कोविड वार्ड

post-kovid-ward-made-in-the-divisional-railway-hospital-of-lucknow
post-kovid-ward-made-in-the-divisional-railway-hospital-of-lucknow

-पोस्ट कोविड वार्ड में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की तबियत खराब होने पर किया जाएगा भर्ती लखनऊ, 27 मई (हि.स.)। लखनऊ के मंडलीय रेल अस्पताल में रेल कर्मियों और उनके परिवारीजनों के लिए पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है। जिसमें डॉक्टरों की तैनाती के लिए डीआरएम मुख्यालय से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। लखनऊ मंडल में कोविड-19 की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में रेल कर्मी और उनके परिजन कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसमें दो अधिकारियों सहित लखनऊ मंडल में कई रेल कर्मियों की मौत भी हो चुकी है। जबकि कई लोको व अन्य विभागों में तैनात रेलकर्मी अपने परिवार के सदस्यों को खो चुके हैं। लखनऊ मंडल में कोविड-19 से संक्रमित रेल कर्मचारी और उनके परिजन अब स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस आए हैं। रेल कर्मियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए मंडलीय रेल अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर में 30 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है। जहां कोरोना से ठीक हुए मरीजों की तबियत खराब होने पर भर्ती किया जाएगा। पोस्ट कोविड वार्ड में रेलवे के डॉक्टर मरीजों की काउंसिलिंग करेंगे। जल्द ही मंडलीय रेल अस्पताल में संविदा पर मनोरोग विशेषज्ञ की भी तैनाती की जाएगी। डीआरएम मुख्यालय ने पोस्ट कोविड वार्ड में डॉक्टर की तैनाती का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। इसके अलावा अस्पताल के चेस्ट रोग वाले वार्ड में पूर्व की भांति कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती होती रहेगी। मंडलीय रेल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विश्व मोहिनी सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि 250 बेड के इंडोर चिकित्सालय में जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना के लेवल वन मरीजों के लिए 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। इस अस्पताल में 30 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड भी बनाया गया है। जहां रेल कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भर्ती किया जाएगा। फिलहाल चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में अभी 21 कोरोना मरीजों का इलाज किया रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in