nine-kovid-and-cleanliness-awareness-chariot-left-for-public-awareness-in-rural-areas
nine-kovid-and-cleanliness-awareness-chariot-left-for-public-awareness-in-rural-areas

ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण को नौ कोविड एवं स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना

बांदा, 18 मई (हि.स.)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी, बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा विकास भवन बांदा परिसर से कुल नौ ‘‘कोविड एवं स्वच्छता जागरूकता रथ’’ को हरी झण्डी देकर जनपद के सभी आठ विकास खण्डों के लिए रवाना किया गया। स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के तहत जिला स्वच्छता समिति के तत्वाधान में लिये गये निर्णय के अनुसार नौ कोविड एवं स्वच्छता जागरूकता रथ तैयार कर आठ विकास खण्डों के सभी न्याय पंचायत एवं 469 ग्राम पंचायतों में कोविड बचाव, सुरक्षा, वैक्सीनेशन पंजीकरण, कोविड टेस्टिंग, दवा वितरण एवं साफ सफाई, सेनिटाइजेशन, फागिंग आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश एवं मूलभूत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रवासियों के लिए तैयार कर प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के तरीके की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान कर जागरूक करेगा ताकि ग्रामीण दो गंज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं साफ सफाई का ध्यान रखकर कोरोना वायरस से अपना बचाव रखने आदि के सम्बन्ध में जागरूकर करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक प्रचार वाहन पर तीन कर्मचारी (स्वच्छाग्राही) एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), मेडिकल किट, सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य प्रचार सामग्री के साथ प्रतिदिन पांच ग्राम पंचायत का भ्रमण एवं निगरानी समितियों के साथ बैठक कर उन्हे जागरूक कर समस्त लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान करेगे। साथ ही खण्ड प्रेरक गांव में 18 वर्ष से अधिक एवं 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन के लिए कोविड प्लेटफार्म एवं आरोग्य सेतू एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगे। सभी वाहन प्रभारी प्रतिदिन दवा वितरण एवं कोविड टेस्टिंग के साथ-साथ ग्राम में साफ-सफाई, फागिंग एवं सेनेटाइजिंग किये जाने की रिपोर्ट चार बजे विकास भवन स्थित वाररूम को देगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय, परियेाजना निर्देशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बांदा आर0पी0मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेशचन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्रनाथ, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खां, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं.) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in