मुख्यमंत्री योगी ने चार जिलों में आकाशीय बिजली-अतिवृष्टि से जनहानि पर जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी ने चार जिलों में आकाशीय बिजली-अतिवृष्टि से जनहानि पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी ने चार जिलों में आकाशीय बिजली-अतिवृष्टि से जनहानि पर जताया शोक

-प्रयागराज, मीरजापुर, जौनपुर व कौशाम्बी में हुईं घटनाएं -दिवंगतों के परिजनों को 4-04 लाख की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज, मीरजापुर, जौनपुर एवं कौशाम्बी में आकाशीय बिजली तथा अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारी को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आकाशीय बिजली से आज जनपद प्रयागराज में 08, मिर्जापुर में 06, जौनपुर में 01 एवं कौशाम्बी में 02 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अलावा, जनपद प्रयागराज में अतिवृष्टि के कारण मकान का छज्जा गिरने से 01 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है। राहत आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से जनपद प्रयागराज में 09, मीरजापुर में 10 तथा कौशाम्बी में 04 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in