मुख्यमंत्री योगी बलिया में 26 जुलाई को तीन जिलों में कोरोना से पैदा हुए हालात की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी बलिया में 26 जुलाई को तीन जिलों में कोरोना से पैदा हुए हालात की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी बलिया में 26 जुलाई को तीन जिलों में कोरोना से पैदा हुए हालात की करेंगे समीक्षा

बलिया, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में आ रहे हैं। वे करीब तीन घण्टे बलिया में रहकर आजमगढ़ मण्डल के तीनों जिलों में कोरोना से पैदा हुए हालात की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होते ही जिले में शनिवार को तैयारियां तेज हो गईं। सुबह जहां डीएम श्रीहरि प्रताप शाह व एसपी देवेन्द्र नाथ ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए स्थान देखने निकले। वहीं दोपहर में नगर विधायक व संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने भी सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को परखा। अधिकारियों ने शहर के करीब बसन्तपुर स्थित कैस्टर ब्रिज के ग्राउंड में हेलीपैड को फाइनल किया। माना जा रहा है कि शहर में पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जलभराव के कारण कैस्टर ब्रिज स्कूल का चयन किया गया है। यहां पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11.20 पर उतरेगा। यहां से सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचेंगे। जहां दोपहर एक बजे तक कोविड 19 के संबंध में मंडलायुक्त आजमगढ़, बलिया व मऊ के जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों व आजमगढ़ मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य के साथ बैठक करेंगे। दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक नर्सिंग होम एसोसिएशन व आईएमए एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भेंट करेंगे। इसके बाद 2.20 बजे सीएम प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम के आगमन को लेकर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने खुद भी कैस्टर ब्रिज स्कूल का दौरा किया। उनके साथ सीडीओ बद्रीनाथ सिंह भी थे। मंत्री ने अधिकारियों को सीएम के आगमन के सम्बंध में जरूरी निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in