media39s-role-in-kovid-era-was-commendable-leading-to-winning-the-battle---additional-director
media39s-role-in-kovid-era-was-commendable-leading-to-winning-the-battle---additional-director

कोविड काल में मीडिया की भूमिका रही सराहनीय, लड़ाई को जीतने की ओर अग्रसर- अपर निदेशक

वाराणसी, 08 फरवरी (हि.स.)। अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मण्डल डॉ शशिकांत उपाध्याय ने कोरोना काल में मीडिया की भूमिका को सराहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षित रहने के बारे में समुदाय को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका रही । बीमारी से बचाव व नियंत्रण दोनों में सहयोग मिला। मीडिया की सकारात्मक भूमिका निभाने का ही नतीजा रहा कि आज हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने की ओर अग्रसर हैं।। अपर निदेशक सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के साथ ही हम इस वैश्विक समस्या से समाधान की ओर बढ़ रहे है। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों तथा मेडिकल एक्सपर्ट ने रात-दिन अथक प्रयास कर कोरोना का ऐसा टीका विकसित किया है, जो भारतीय परिवेश के अनुकूल तथा पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीकाकरण जनपद प्रशासन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में पहले चरण में 11,327 स्वास्थ्यकर्मियों तथा दूसरे चरण में 716 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण अभी तक हो चुका है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया है, जो आगे भी चलेगा। दूसरे चरण में कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, होमगार्ड व राजस्व कर्मियों आदि का टीकाकरण चल रहा है तथा तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक के उम्र के व्यक्तियों और 50 साल से कम उम्र के उन व्यक्तियों को जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, का टीकाकरण किया जायेगा। कार्यशाला में आईएमएस सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू के नोडल अधिकारी डॉ केके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में गंभीर कोरोना मरीजों के लिए कोविड लेवल थ्री का चिकित्सालय बना है। एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रसन्न कुमार, पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी शुक्ला ने कोरोना काल के अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी शुक्ला ने किया। कार्यशाला में राजकीय जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ लिली श्रीवास्तव, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस डॉ एके उपाध्याय, एसीएमओ डॉ पीपी गुप्ता, डॉ एके गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, डॉ संजय राय, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राहुल सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in