कोविड केयर कोच में रखे गये 27 पॉजिटिव मरीज, डीएम ने सीएमओ को लगाई फटकार
कोविड केयर कोच में रखे गये 27 पॉजिटिव मरीज, डीएम ने सीएमओ को लगाई फटकार

कोविड केयर कोच में रखे गये 27 पॉजिटिव मरीज, डीएम ने सीएमओ को लगाई फटकार

-मरीज ने वीडियो वायरल कर अव्यवस्था की खोली पोल तो डीएम ने लिया संज्ञान मऊ, 07 जुलाई (हि.स.)। जिले के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर कोच स्पेशल ट्रेन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखे जाने पर जिलाधिकारी नाराज हो गये। कोविड कोच में भर्ती मरीजों ने लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको संज्ञान में लेकर डीएम ने मंगलवार को कार्रवाई की। वायरल वीडियो में मरीज ने गंदगी और साफ सफाई को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाया है। डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। साथ ही सीएमओ को फटकार लगाकर स्पष्टीकऱण मांगा है। प्रशासन के बिना संज्ञान में लाये ही स्वास्थ्य विभाग ने कोच में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर दिया। जिले में एलवन अस्पताल रहने के बाद भी कोविड कोच में 27 मरीज को रखा गया। डीएम के फटकार के बाद पॉजिटिव मरीजों को एलवन अस्पताल के लिए ट्रान्सफर किया गया। वायरल वीडियो में मरीजों ने लापरवाही उजागर किया कि कोच में साफ सफाई के साथ ही खान पान का कोई भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिस एक पानी की टोटी से पाजिटिव मरीज पानी ले रहे हैं। उसी से संदिग्ध मरीजों को भी पानी लेना पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह को फटकार लगाई तो कोविड केयर कोच से पाजिटिव मरीजों को निकाल कर कोपागंज स्थित एलवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही कोच में सारी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करते हुए सीएमओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोच में पाजिटिव मरीज को भर्ती करना ही नहीं चाहिए था। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/उपेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in