kovid-transition-ban-on-platform-ticket-of-kanpur-central-station
kovid-transition-ban-on-platform-ticket-of-kanpur-central-station

कोविड संक्रमण : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट पर लगी रोक

- स्टेशन पर लोगों की भीड़ न आए और टिकट लेकर लोग परिसर में न घूम सके इसके देखते हुए लिया गया निर्णय कानपुर, 15 अप्रैल (हि. स.)। देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से तेजी के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। तो वहीं लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने गुरुवार से जोन के परिक्षेत्र में आने वाले सभी स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस आदेश के आतेे ही गुरुवार से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लग गई। विभाग द्वारा कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने और संक्रमित लोगों की संख्या के नियंत्रण आने पर इसे पुन: प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज अजीत कुमार सिंह ने दी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से लोगों को अस्वस्थ्य कर रहा है। कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे प्लेटफार्मों पर भीड़ की स्थिति से बचाव व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन को सुनिश्चित करने के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। भविष्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने और संक्रमित लोगों की संख्या के नियंत्रण में आने पर इसको पुन: प्रारंभ किया जाएगा। उनका कहना है इस निर्णय से कोरोना की बढ़ रही चैन को रोकने में काफी हद तक कारगर साबित होगा। साथ ही स्टेशनों पर एनाउंसमेट के द्वारा लोगों को मास्क लगाने व समय समय पर हाथ धुलने व सेनिटाइजर प्रयोग करने के लिए भी सुझाव दिए जा रहे है। इसके करने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in