kovid-protocol-will-be-followed-in-the-process-of-panchayat-elections-district-magistrate
kovid-protocol-will-be-followed-in-the-process-of-panchayat-elections-district-magistrate

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन : जिलाधिकारी

रिटर्निंग, सहायक अधिकारियों और सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की बैठक में निष्पक्ष चुनाव कराने पर दिया जोर हमीरपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी ने गुरुवार को प्रभारी अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक में कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद को दस जोन में बांटा गया है। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है अतः कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन किया जाए। कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से अपना टीकाकरण कराया जाए तथा अपने संबंधित स्टाफ एवं पारिवारिक जनों, पास-पड़ोस के लोगों को भी अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव की सभी प्रक्रिया में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों/रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र लेने आए लोगों को भी कोविड के टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस की चेन तभी टूटेगी, जब शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा अतः टीकाकरण अवश्य कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों में मतदाता संख्या के आधार पर 2 अथवा 3 मतपेटियों की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी सरकारी भवन, विद्यालय आदि में पंचायत चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी की अथवा अन्य कोई भी प्रचार सामग्री /वॉल पेंटिंग आदि किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए, सरकारी भवनों/ विद्यालयों पर प्रचार सामग्री आदि पाए जाने पर संबंधित को नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि नामांकन पूर्वाभ्यास कर लिया जाय तथा समय से मतगणना आदि की ट्रेनिंग भी पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों द्वारा शत प्रतिशत बूथों का पुनः भ्रमण कर वहां के लोगों से संवाद बनाया जाय। इसके अलावा समस्त बूथों के कम्युनिकेशन प्लान, संवेदनशीलता रूट चार्ट ,वैकल्पिक रास्ता ,सभी बूथों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में देख लिया जाए तथा कमियों को शीघ्र दूर कराया जाए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा समस्त विकासखंड खंडों तथा अन्य संबंधित स्थलों पर फर्नीचर ,टेंट बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था कर ली जाए इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in