kovid-investigation-of-passengers-going-to-uttarakhand-by-roadways-buses-is-necessary
kovid-investigation-of-passengers-going-to-uttarakhand-by-roadways-buses-is-necessary

रोडवेज बसों से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों की कोविड जांच जरूरी

लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को कोविड जांच कराना जरूरी है। अन्यथा उत्तराखंड बॉर्डर पर बसों को रोककर यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ से हरिद्वार और देहरादून की जो बसें चल रही हैं। उसमें कोविड जांच कराकर यात्री सफर करेंगे तो बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि यात्री उत्तर प्रदेश से कोविड जांच का प्रमाण लेकर जाते है तो ठीक है, वरना उत्तराखंड बार्डर पर बसों को रोककर यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी। मौके पर एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाएगा। तब तक यात्री मेडिकल टीम के निगरानी में रहेंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ा जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। कैसरबाग से देहरादून केे लिए चलने वाली बसों में सीटें खाली क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच रोजाना दो बसें चल रही हैं। रात 08 बजे एसी स्लीपर और रात 09 बजे पिंक बस रवाना होती है। इन बसों में आगे की तारीखों में सीटें खाली हैं। यात्री एडवांस में सीटों की बुकिंग करके सफर कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in