केजीएमयू लैब में 2,817 कोरोना नमूनों की जांच में 128 संक्रमित, लखनऊ के 63 मामले
केजीएमयू लैब में 2,817 कोरोना नमूनों की जांच में 128 संक्रमित, लखनऊ के 63 मामले

केजीएमयू लैब में 2,817 कोरोना नमूनों की जांच में 128 संक्रमित, लखनऊ के 63 मामले

-राज्य की जनपदों में भी संक्रमण के नए मामले आए सामने लखनऊ, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार का सिलसिला जारी है और आज फिर बड़ी संख्या में नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को जांच किये गए 2,817 नमूनों में 128 की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 63, कन्नौज के 37, हरदोई के 14, बाराबंकी के 09, गोरखपुर के 02 तथा अयोध्या, बहराइच व सुलतानपुर का 01-01 मरीज शामिल है। इसके साथ ही कई अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। बस्ती में बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल से जारी की गई रिपोर्ट में 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित लोगों को एल-1 अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया जा रहा है। इनमें शहर के बैरिहवा के 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मूड़घाट में दो, गढ़खोर संतपुर और हर्रैया, रुधौली, विक्रमजोत, सल्टौआ, साउहौत, बहादुरपुर सहित अन्य ब्लाकों के विभिन्न गांवों के लोगों को पाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. गुप्ता ने बताया कि सकारात्मक मिले मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले लोगों की सूची बनायी जा रही है। जनपद में अब तक 24 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं 438 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 375 हो गई है। महराजगंज में फरेंदा के बैंक रोड निवासी एक महिला खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते ही सदमे में आ गई और अचानक हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई जबकि जिले में 70 और कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिले में अब तक कुल 619 मरीज पाए गए हैं। सात लोगों की मौत हो चुकी है। 374 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 238 हो गई है। वाराणसी जनपद में मंगलवार की शाम से बुधवार पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 108 रिपोर्ट में से 21 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2417 हो गई है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 1370 है। जबकि 46 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। ताजनगरी आगरा में मंगलवार रात को 24 नए मामले सामने आने से कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार सुबह तक 1701 पर आ गया है। इससे पहले सोमवार रात को 25 नए केस सामने आए थे। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,381 हो चुकी है। संक्रमण से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 222 सक्रिय मामले शहर में हैं। हमीरपुर जनपद में जेई और पुलिसकर्मी सहित 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में 278 कोरोना मरीजों में 145 लोग ठीक हो चुके हैं। पीलीभीत में आज 43 नए संक्रमण के मामले सामने आये हैं। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 324 है। कानपुर में मंगलवार से आज तक 9 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 187 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। 234 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2,234 हो गई है। अमेठी में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 65 है। अब तक दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। इलाज के बाद ठीक हुए 353 लोगों को डिस्चार्ज किया जा जा चुका है। गाजीपुर जनपद में आज कोरोना संक्रमित 55 नये मरीज मिले। जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,024 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। जनपद में संक्रमण से अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 466 है। बहराइच में मुख्य चिकित्साधिकारी के अर्दली सहित कोरोना के 29 नए केस सामने आए हैं। इस तरह कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 424 हो गई है। वहीं 214 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 04 लोगों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 206 है। इस बीच प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोगियों की रिकवरी दर को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वृद्धजन, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमार तथा कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन, आरटीपीसीआर के माध्यम से 40 से 45 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा ट्रूनैट मशीन से 2,500 से 3,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in