kanpur-kovid-hospital-built-in-bilhaur-and-ghatampur-to-defeat-infection-in-villages-cmo
kanpur-kovid-hospital-built-in-bilhaur-and-ghatampur-to-defeat-infection-in-villages-cmo

कानपुर : गांवों में संक्रमण को हराने के लिए बिल्हौर व घाटमपुर में बने कोविड अस्पताल : सीएमओ

- बिल्हौर में 30 बेड और घाटमपुर में 35 बेड कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार, मिलेगा बेहतर इलाज कानपुर,18 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का गांव की तरफ बढ़ता प्रकोप को रोकने के लिए शासन के निर्देश अनुसार हर जनपद के दो ग्रामीण सामुदायिक केंद्रों में लेवल वन प्लस का कोविड हॉस्पिटल बनाना सुनिश्चित करना था। ऐसे में मंगलवार से दो ग्रामीण सामुदायिक केंद्र घाटमपुर व बिल्हौर को चिन्हित कर तैयार किया गया है। आज से इनमें कोविड संक्रमित मरीज भर्ती होना भी मुख्य चिकित्साधिकारी ने सुनिश्चित कर दिया है। शहर के ग्रामीण इलाकों में खांसी, बुखार और जुकाम के मरीजों की बड़े पैमाने पर हुई मौतों के बाद शासन ने हर जनपद में दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड अस्पताल का दर्जा देने का आदेश दिया। इन अस्पतालों को लेवल वन प्लस श्रेणी में रखते हुए 50-50 बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का मसौदा तैयार किया गया था लेकिन संसाधनों की कमी को देखते हुए निश्चित संख्या से कम बेड वाले अस्पतालों को तैयार कर लिया गया है। जिले के बिल्हौर में 30 और घाटमपुर में अभी 35 बेड वाला कोविड-19 अस्पताल तैयार कराया गया है। जल्द ही वहां बेड की संख्या बढ़ जाएगी। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त है। हर सामुदायिक केंद्र में एक-एक कन्संट्रेटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल सिंह का कहना है कि आज से घाटमपुर व बिल्हौर सामुदायिक केंद्रों में कोविड संक्रमित मरीज भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा। यहां पर सारी व्यवस्थाएं कर दी गयी है। अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना महामारी को हराने के लिए हम तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in