fatehpur-abvp-protested-against-pressure-on-hindu-students-to-offer-namaz-urdu-and-persian
fatehpur-abvp-protested-against-pressure-on-hindu-students-to-offer-namaz-urdu-and-persian

फतेहपुर: हिन्दू छात्रों पर नमाज, उर्दू व फारसी पढ़ने का दबाव बनाने का अभाविप ने किया विरोध

-प्रदर्शन कर विद्यालय के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग फतेहपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जिले में सोमवार को एक धर्म विशेष से सम्बंधित विद्यालय में हिन्दू छात्रों को उर्दू, फारसी व नमाज पढ़ने का दबाव बनाने के मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ कर प्रशासन से विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने फतेहपुर बाईपास लखनऊ रोड स्थित नुरुल हुदा इंग्लिश मीडियम विद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। बलराम द्विवेदी ने बताया कि वहां पढ़ने वाले बच्चों को जबरदस्ती अरबी और उर्दू पढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है और हर शुक्रवार के दिन दोपहर 1:15 पर बगल वाली मस्जिद में नमाज पढ़ाने का दबाव भी बनाया जाता है। इसकी कार्यवाही को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। कहा कि ऐसे अमानवीय व्यवहार को कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों की मान्यता तुरंत रद्द की जाए। धर्म विशेष को बढ़ावा देना विद्यालय परिसर में कानूनन अपराध है। जिसके लिए विद्यालय प्रबंध तंत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। परिषद ऐसे दूषित मानसिकता वाले विद्यालयों की कार्यशैली को कभी बर्दास्त नहीं करेगा। मामले की जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि उक्त क्रियाकलापों का मैंने विरोध किया तो विगत एक वर्ष का वेतन रोक दिया, साथ ही अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षिका ने बताया कि जबरन धर्म विशेष की संलिप्तता का जबाव बनाया जाता है। विरोध करने पर मेरा एक साल का वेतन रोक कर स्कूल से निकाल दिया गया है। धरना प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिस विद्यालय पहुंची और उन्होंने दो दिन के अंदर विद्यालय के दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया। इस अवसर पर प्रांत एसएफएस सह प्रमुख शिवम गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित जायसवाल, हिमांशु त्रिपाठी, नवनीत सिंह, जीशान नकवी, कीर्तिमान दीक्षित, नगर सह मंत्री अर्पण पटेल, आदित्य दीक्षित, अखिलेश चौहान, संतु तिवारी, सानू सिंह सहित परिषद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in