corona-outbreak-railways-intensified-kovid-check-of-passengers-at-kanpur-central-station
corona-outbreak-railways-intensified-kovid-check-of-passengers-at-kanpur-central-station

कोरोना प्रकोप : रेलवे ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की कोविड जांच की तेज

कानपुर, 17 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रह है। इसकी रोकथाम और संक्रमित को ट्रेस करने की जांच सुनिश्चित कराने में रेलवे भी पीछे नहीं है। उत्तर मध्य रेलवे ने जांच में तेजी लाते हुए सभी यात्रियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन में भी आने वाले यात्रियों को बिना सामान सेनीटाईजेशन व कोरोना जांच के रेलवे परिसर में प्रवेश व निकलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए कोविड-19 के अस्पतालों में उनको भर्ती कराया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ज्यादातर ट्रेनों से यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। यहां आने वाले यात्रियों व अन्य लोगों की कोविड-19 की जांच के बिना रेलवे परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जिस तरह कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। उससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री व अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे है। इन्हीं सब बातों का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घन्टाघर की तरफ कोरोना जांच शिविर लगाकर के लोगों की जांच कर रहा है। कोविड-19 का संक्रमित मरीज होने पर उन्हें कोरोना सम्बंधित बनाए गए अस्पतालों तक पहुंचाने का काम भी कर रहा है। उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन अपनी तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरों) से भी ऐसे भी लोगों पर नजर बनाए हुए जो बिना मास्क के स्टेशन परिसर में घूमते हुए देखे जा रहे है। उनको कामर्शियल टीम व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चिंहित करते हुए जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in