citizens-should-strictly-follow-the-rules-in-the-battle-of-kovid-infection-commissioner-of-police
citizens-should-strictly-follow-the-rules-in-the-battle-of-kovid-infection-commissioner-of-police

कोविड संक्रमण की लड़ाई में नियमों का सख्ती से शहरवासी करें पालन : पुलिस आयुक्त

— बिना परमीशन आयोजनों पर भीड़ मिली तो होगी कार्रवाई कानपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। खुले में अधिकतम 200 और बंद स्थल पर 100 लोगों से अधिक लोगों एक समय में न हो। कार्यक्रम स्थल पर क्षमता से आधे ही लोग एकत्र हो सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए दिन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खुद का बचाव करें। यह अपील पुलिस आयुक्त (सीपी) असीम अरुण ने नागरिकों से की। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों मे कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने का काम लगातार कर रही है। कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। कार्यक्रमों में निर्धारित लोगों की संख्या, दिशा-निर्देशों का पुलिस कड़ाई से पालन करवायेगी। कार्यक्रम स्थलों पर क्षमता से आधे लोग ही एकत्र हो सकते हैं। बताया कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले पर्व और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रमों के लिए नागरिक अपने क्षेत्र के एसीपी कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों पर अधिकारियों द्वारा नियमानुसार विचार किया जायेगा और नियमों के तहत ही आयोजनों की इजाजत होगी। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की इस लड़ाई में नागरिक किसी भी आपात स्थिति में 112-यूपी पर कॉल करके पुलिस की सहायता ले सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in