black-fungus-two-patients-admitted-in-kgmu-die-15-new-patients-admitted
black-fungus-two-patients-admitted-in-kgmu-die-15-new-patients-admitted

ब्लैक फंगस : केजीएमयू में भर्ती दो रोगियों की मौत, 15 नये मरीज भर्ती

लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ब्लैक फंगस से 24 घंटे में इलाज के दौरान दो रोगियों की मौत हुई है। जबकि 15 नये मरीज भर्ती हुए हैं। मंगलवार को केजीएमयू प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के दो रोगियों की चौबीस घंटे के भीतर मौत हुई है। मृतका 40 वर्षीय लखीमपुर खीरी निवासी और बस्ती का रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष है। दो रोगियों की सर्जरी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि अब तक केजीएमयू में 395 रोगी भर्ती हुए हैं। हालांकि यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है,अभी तक केजीएमयू में आये रोगियों की संख्या है। जबकि तीन रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in