two-day-nationwide-strike-of-banks-from-march-15-26-to-protest-and-protest-in-bikaner
two-day-nationwide-strike-of-banks-from-march-15-26-to-protest-and-protest-in-bikaner

दो दिवसीय बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 15 मार्च से, 26 को बीकानेर में धरना एवं प्रदर्शन

बीकानेर, 21 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण की घोषणा के विरूद्ध बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के 9 संगठनों की समन्वय समिति यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स [यूएफबीयू] द्वारा 15 व 16 मार्च 2021 को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है। रविवार को बीकानेर की सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कार्यक्रम बनाने हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया। यूएफबीयू संयोजक वाई.के. शर्मा 'योगी' ने बताया कि जिन बैंको का निजीकरण करने का सरकार का इरादा है, वे सभी बैंक लाभप्रदता की स्थिति में हैं। आम जनता की जमाओं का पैसा मुनाफा कमाकर सरकार उन्हें कॉरपोरेट्स के निजी हाथों में सौपना चाहती है। जिसका बैंककर्मी निरन्तर विरोध करेंगे। इसके अनुसार 26 फरवरी को प्रात: 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय, बीकानेर के सामने 'धरना' आयोजित करने का तथा दोपहर 2 बजे एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता अधिकारी संगठन के प्रतिनिधि एम.एम.एल. पुरोहित ने की। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in