बीकानेर राजस्थान के बारे में जानकारी - Bikaner Rajasthan in Hindi

बीकानेर राजस्थान के बारे में जानकारी - Bikaner Rajasthan in Hindi

सन् 1448 ई. में बीकानेर नगर को राव बीका द्वारा बसाया गया था, इस शहर में अनेकों संग्राहलय, किले, मंदिर आदि का भण्डार है। जहां पर पर्यटक भारी संख्या में पधारते हैं। इस नगर की भूमि काफी रेतीले प्रकार की होती है, जहां ज्वार, बाजरा, रुई आदि की खेती की जाती हैं। यहां घूमने आए पर्यटकों के लिए अनेकों दर्शनीय स्थल हैं जो लालगढ़ पैलेस, भांडासर जैन मंदिर, जूनागढ़ किला, गजनेर पैलेस, गजनेर वन्य जीव अभयारण्य आदि हैं।

बीकानेर कैसे पहुंचें -

वायु यात्रा से नाल हवाई अड्डे द्वारा बीकानेर जा सकते हैं। रेल मार्ग द्वारा बीकानेर जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी बीकानेर भ्रमण कर सकते हैं तथा सड़क मार्ग द्वारा भी बीकानेर पहुंच सकते हैं।

बीकानेर घूमने का समय -

बीकानेर जाने के लिए सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in